रुडकी, नवम्बर 8 -- चमनलाल महाविद्यालय में शनिवार को उत्तराखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), रेड क्रॉस समिति एवं सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस यूनिट एवं रोवर रेंजर्स के छात्र-छात्राओं द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान से हुई। चित्रकला विभागाध्यक्ष डॉ. आंचल शर्मा के निर्देशन में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से आए आचार्य राम प्यारे एवं सहयोगी छात्राएं डोली भारद्वाज, दीपशिखा और प्रगति ने 'समय प्रबंधन' तथा 'विचार प्रदूषण' पर प्रेरक विचार साझा किए। उन्होंने मोबाइल की लत से उत्पन्न हो रही सामाजिक व मानसिक समस्याओं से युवाओं को दूर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में छात्र...