नई दिल्ली, जनवरी 13 -- विराट कोहली हाल में एक ऐसे बच्चे को देखकर चौंक गए जो लगभग हूबहू उनके बचपन का अवतार लग रहा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे से एक दिन पहले किंग कोहली उस 'छोटे चीकू' ने किंग कोहली का अपनी ओर ध्यान खींचा। उसने कोहली का ऑटोग्राफ भी लिया। उनके साथ-साथ रोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह और टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ियों के साथ फोटो भी खिंचाई। उस बच्चे के मुताबिक उसे देखकर विराट कोहली ने रोहित शर्मा से कहा, वो देख मेरा डुप्लिकेट। 'छोटा चीकू' भी चीकू यानी विराट कोहली का तगड़ा वाला फैन है। कोहली के इस नन्हें फैन ने वीडियो चैट में कहा, 'मुझे विराट कोहली का स्टाइल और ऑरा पसंद है। जब मैंने उनका नाम लिया तब उन्होंने मुझे देखा। हाथ हिलाकर हाय बोला और कहा- मैं जल्दी आता हूं। उसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा से कहा 'वो देख मेरा डुप्लिकेट बैठा...