पटना, जनवरी 4 -- बिहार की बेटियों पर उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू के विवादित बयान पर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद शंभू पटेल मंत्री पति को लताड़े हुए गधे से लेकर पीटने तक की बात कह डाली है। भाजपा सांसद ने कहा कि अगर वो गधा मेरे सामने होता तो मैं खुद उसकी पिटाई करता फिर चाहे अंजाम जो भी होता। उन्होने गिरधारी लाल साहू के बयान को अक्षम्य करार दिया। भाजपा सांसद ने कहा कि बिहार की बेटियों के लिए जो बातें उसने (गिरधारी लाल साहू) ने कही हैं, वो माफी के काबिल नहीं है। जितनी भी आलोचना की जाए कम है। वो गधा अगर हम लोगों को मिल जाए तो हम खुद ही उसे ठीक कर देंगे। ये अफसोस की बात है कि वो मंत्री का पति है, दुर्भाग्य ये वो हमारी पार्टी (बीजेपी) की मंत्री का पति है। ये भाजपा का कल्चर नहीं हो सकता है...