भागलपुर, दिसम्बर 14 -- अकबरनगर नपं के वार्ड संख्या आठ श्रीरामपुर में हाल में नया बिजली ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था, लेकिन ट्रांसफॉर्मर लगने के कुछ दिन बाद ही लो वोल्टेज की समस्या शुरू हो गई। वहीं शाम होते ही स्थिति खराब हो जाती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं दुकानदारों और छोटे व्यवसायियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की कि समस्या का जल्द समाधान किया जाए। एसडीओ रणजीत कुमार ने कहा कि लो वोल्टेज की शिकायत संज्ञान में आई है। जांच के बाद समाधान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...