नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में मुलाकात हुई। यह बैठक रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए यूएस की ओर से प्रस्तावित शांति योजना पर केंद्रित थी। ट्रंप ने जेलेंस्की के आगमन पर उनका स्वागत किया और मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने बैठक से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है। ट्रंप ने विश्वास जताया कि पुतिन इस बार शांति के लिए गंभीर हैं और दोनों नेता समझौता करना चाहते हैं। यह भी पढ़ें- जेलेंस्की के साथ बैठक से पहले ट्रंप ने पुतिन को लगाया फोन, जानें क्या हुई बात डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मैंने 8 युद्ध सुलझाए हैं। यह सबसे कठिन है, लेकिन आज की बैठक शांति की दिशा में अहम होगी।' ट्रंप ने यह भी बताया कि मीटिंग के बाद...