नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- बिहार में चुनाव परिणाम आ चुके हैं। इसमें एनडीए को भारी बहुमत मिला है। बीजेपी ने अकेले दम पर 89 सीटें हासिल की हैं। हालांकि वोट शेयर को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम दावे किए जा रहे हैं। इनमें से कुछ में कहा जा रहा है कि 23 फीसदी वोट मिलने के बाद भी आरजेडी को सिर्फ 25 फीसदी सीटें मिली हैं। वहीं, उससे कम 20 फीसदी वोट पाने के बावजूद भाजपा ने 89 सीटें हासिल कर लीं। इन्हीं पोस्ट्स में वोट चोरी का दावा किया जा रहा है। लेकिन क्या हकीकत में ऐसा है? वोट शेयर और सीटों में अंतर को समझने के लिए सबसे पहले जानना यह जरूरी है कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा। आरजेडी ने बिहार चुनाव में कुल 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। इसलिए उसका वोट परसेंट ज्यादा है। दूसरी तरफ भाजपा ने मात्र 101 सीटों पर ही चुनाव लड़ा था। इस वजह से उसका वोट परसेंट क...