सहरसा, नवम्बर 6 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। गुरूवार को प्रखण्ड क्षेत्र में विधानसभा आम निर्वाचन 2025 का चुनाव होगा जिसके लिये प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गईं है। क्षेत्र के मतदाता भी वोट डालने के लिये इस बार उत्साह के साथ तैयार हैं। गुरूवार को होनेवाले चुनाव के लिये हर जगह चर्चाओं का माहौल गर्म है। महिषी विधानसभा चुनाव इस बार एक अलग ही रंग में है। महिषी विधानसभा क्षेत्र में सत्तर कटैया के 14 पंचायत, नवहट्टा के 14 पंचायत तथा महिषी प्रखंड के 11 पंचायत आते हैं। मतदान केंद्रों की कुल संख्या 361 है। इस विधानसभा में पुरुष मतदाता 150336, महिला मतदाता 136933 एवं थर्ड जेंडर की संख्या तीन है। इसबार कुल 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान मे है। कुल 287272 मतदाता आज वोट डालेंगे और चुनाव लड़ रहे 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगें। सत्तर कटैय...