सिमडेगा, अक्टूबर 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिलाध्यक्ष सह विधायक भूषण बाड़ा के निर्देशा पर शुक्रवार को सदर प्रखंड में बैठक हुई। बैठक में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम के सफल आयोजन पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्य्क्ष नवीन बिरेन तिर्की ने की। बैठक में हस्ताक्षर अभियान के लिए सभी बूथ स्तर पर फॉर्मेट पत्र का वितरण किया गया तथा कार्यक्रम संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में भारत के नागरिक, मतदाता सूची में हेरफेर और मताधिकार से वंचित करने की प्रथा को समाप्त करने की मांग करते हैं। कहा गया कि लोकतंत्र हर वोट की शक्ति पर टिका है। यह नींव आज खतरे में है। अलग-अलग विस में मतदाता सूचियों में लाखों प्रविष्टियों अधूरी हैं, जिनमें सही तस्वीरें नहीं हैं। वक्ताओं ने कहा कि इस राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान में शामिल हों ...