नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- वोट चोरी के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने देश भर में बड़ा अभियान चलाया है। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पूरे भारत में वोट चोरी के खिलाफ एक बड़ा हस्ताक्षर अभियान चला रही है। अब तक हमें 5.50 करोड़ हस्ताक्षर मिल चुके हैं।' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सबूतों के साथ प्रदर्शन किया कि इन चुनावों में वोट चोरी कैसे हो रही है। राहुल ने भारत के गृह मंत्री को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे बहस करने की चुनौती दी थी। लेकिन गृह मंत्री ने उसका भी जवाब नहीं दिया। यह भी पढ़ें- सावरकर की प्रतिमा का अनावरण, अमित शाह बोले- अंडमान-निकोबार तपोभूमि है कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 14 दिसंबर को इस मुद्दे को उजागर करने के लिए एक बड़ी रैली कर रही है। हम भारत की राष्ट्रपति से इस ...