कानपुर, अक्टूबर 12 -- कानपुर। नगर कांग्रेस की ओर से 13 से 15 अक्टूबर तक सभी 88 वार्डों में वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। अध्यक्ष पवन गुप्ता की अगुआई में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया गया। तिलक हाल में आयोजित बैठक में बताया गया कि भाजपा की वोट चोरी और भाजपा और चुनाव आयोग के गठबंधन को उजागर किया जाएगा। हर वार्ड से 1000 हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा गया है। पदम मोहन मिश्रा को अभियान का महानगर संयोजक बनाया गया है। भूधर नारायण मिश्रा, हर प्रकाश अग्निहोत्री, आलोक मिश्रा, नौशाद आलम मंसूरी, मदन मोहन शुक्ला, विकास अवस्थी, हरीश बाजपई, रामस्वरूप तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...