आगरा, सितम्बर 7 -- समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एक-एक वोट को घटाने या बढ़ाने पर कड़ी नजर रखें। इस समय वोट चोरी सबसे बड़ा मुद्दा है। इसलिए हर वार्ड में इस पर विशेष ध्यान रखा जाए। रविवार को पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक में नेताओं ने कार्यकर्ताओं को यही नसीहत दी है। मासिक बैठक में निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव करीब हैं। सभी विधानसभा अध्यक्ष अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक पीडीए पंचायतें करें। वोट चोरी पर भी ध्यान रखा जाए। भाजपा पीडीए के वोट कटवाकर अपने और फर्जी वोट बढ़वाती है। इस साजिश को हर संभव तरीके से रोका जाए। उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता मान-सम्मान न मिलने के कारण घर बैठ गए हैं उन्हें मनाकर वापस लाया जाएगा। संगठन की मजबूती के लिए यह बहुत जरूरी है। बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए पार्टी एक प्रतिनिधिमंडल...