बिहारशरीफ, अक्टूबर 22 -- वोट की चोट से बनाएं बेहतर सरकार, जरूर करें मतदान स्वीप आईकॉन डॉ. आशुतोष ने लोगों को मतदान करने का दिया संदेश फोटो : हिलसा बूथ : करायपरसुराय बाजार में बुधवार को लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते जिला स्वीप आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव व अन्य। करायपरसुराय, निज संवाददाता। बाजार में बुधवार को जला स्वीप आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने लोगों से मतदान करने की अपील की। कहा कि अपने वोट की चोट से एक बेहतर सरकार बनाएं। पहले चरण के दौरान जिला के दो हजार 765 बूथों पर छह नवंबर के मतदान कराए जाएंगे। इसमें अधिक से अधिक लोग अपनी भागीदारी निभाएं। करायपरसुराय बाजार के अंबेडकर नगर में घर घर दस्तक देकर लोगों को जागरूक किया। सभी के दरवाजे खटखटाते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए अभी से लोग मन...