मधुबनी, अगस्त 22 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। वोट अधिकार यात्रा के तहत राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर महागठबंधन में बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष आनंद कुमार झा ने की। 26 अगस्त को होने वाली वोट अधिकार यात्रा को ऐतिहासिक बनाने को ले गहन चर्चा की गई। बैठक में आये विधान सभा प्रभारी सूरज बिश्वकर्मा ने स्पष्ट कहा कि यह यात्रा बिहार की जनता के अधिकार और न्याय की लड़ाई को मजबूती देने का आंदोलन है। सीपीआई नेता व महागठबंधन के पूर्व प्रत्यासी राम नारायण यादव ने कहा कि बिहार और केंद्र की सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोगों से वोट का अधिकार छीनने का षडयंत्र कर रही है। कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि भास्कर चौधरी ने कहा कि यह वोटर अधिकार यात्रा ऐतिहासिक होगी और झंझारपुर विधान सभा सहित अन्य विधान सभा के लिए संजीवनी...