कटिहार, सितम्बर 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मतदाता सूची के शुद्धिकरण और सत्यापन कार्य में कटिहार जिला अभी भी पीछे चल रहा है। ताज़ा एस आई आर के अनुसार जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में परिवार रजिस्टर और संबंधित दस्तावेजों के अपलोड की रफ्तार धीमी है। जिले में कुल 20,44,809 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 9,46,247 यानी 46.28 फीसदी मतदाताओं ने स्वयं सत्यापन किया है। वहीं परिजनों द्वारा किए गए सत्यापन की संख्या 5,09,241 है, जो कुल का 24.9 फीसदी है। यानी लगभग आधे मतदाता अब भी प्रक्रिया से बाहर हैं। बरारी विधानसभा में बेहतर प्रदर्शन अगर विधानसभा क्षेत्रवार स्थिति देखें तो बरारी (68) सबसे बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। यहां 56.48 फीसदी मतदाताओं ने स्वयं सत्यापन किया है और 24.67 फीसदी ने परिजनों के जरिए। वहीं प्...