गंगापार, दिसम्बर 27 -- हंडिया विकासखंड क्षेत्र के भूई बरौत गांव में शनिवार को वोटर लिस्ट से ग्रामीणों के नाम गायब होने पर लोगों में नाराज़गी देखी गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि कमलेश बिंद के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए मतदाता सूची में सुधार की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि मतदान से पहले कई पात्र मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं, जिससे वे अपने मताधिकार से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सभी जरूरी दस्तावेज समय पर जमा करने के बावजूद नाम सूची में शामिल नहीं किए गए। प्रदर्शन के दौरान भगवान दास, रामलाल गुप्ता, अनिल कुमार बिंद, अशोक दुबे, रण विजय सिंह, सत्यनारायण बिंद, संजय कुमार बिंद, मेघनाथ बिंद, राजा राम बिंद, मोहनलाल बिंद, कमला शंकर, गामा लाल बिंद आदि मौजूद रहे। एसडीएम हंडिया रावेंद्र सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर...