दिल्ली, सितम्बर 18 -- नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर फिर से सवाल उठाया है.उन्होंने कहा कि कर्नाटक में वोटर लिस्ट से हजारों लोगों के नाम हटाने की कोशिश हुई और चुनाव आयोग ने उसकी जांच में सहयोग नहीं किया.कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार, 18 सितंबर को चुनाव आयोग के खिलाफ एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस की.इस दौरान उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर उन लोगों को बचाने का आरोप लगाया, जो "भारतीय लोकतंत्र को तबाह कर रहे हैं" उन्होंने दावा किया कि अलग-अलग राज्यों में हाईटेक तरीके से वोट जोड़े और हटाए जा रहे हैं.राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों को वोट देने वाले समुदायों और जिन बूथों पर कांग्रेस मजबूत है, उन्हें खासतौर पर निशाना बनाया जा रहा है.उन्होंने यह भी कहा कि उनके सभी दावे स...