भागलपुर, अगस्त 29 -- कहलगांव कागजी टोला में गुरुवार को परिधि संस्था ने गंगा मुक्ति आंदोलन, जल श्रमिक संघ और बिहार प्रदेश मत्स्यजीवी जल श्रमिक संघ के साथ गहन वोटर पुनरीक्षण पर जागरूकता बैठक की। बैठक की अध्यक्षता वार्ड पार्षद योगेंद्र सहनी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए परिधि के निदेशक उदय ने कहा कि वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना हमारा नागरिक कर्तव्य है और अधिकार है। पहले सरकार यह अभियान चलाती थी कि कोई भी वोटर छूटे नहीं, इसलिए घर-घर जाकर नाम जोड़ा जाता था। इस बार सघन पुनरीक्षण के नाम पर वोटर लिस्ट से नाम काटे गए हैं। वयस्क मतदाताओं के नाम जोड़े नहीं गए हैं। इन काटे गए नाम की पहचान कर सही वोटर का नाम जुड़वाना और नए वोटर का नाम जुड़वाना भी हमारा काम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...