पटना, सितम्बर 3 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर बुधवार को पटना में अहम बैठक की। इसमें उन्होंने आरजेडी के विधायक और सांसदों को वोटर लिस्ट से छूटे हुए लोगों के नाम जुड़वाने का टास्क सौंपा है। तेजस्वी ने एक, पोलो रोड स्थित अपने सरकारी आवास में आरजेडी के विधायक, सांसद, पूर्व प्रत्याशियों एवं पदाधिकारियों के साथ 2 घंटे तक बैठक की। इसमें तय हुआ कि आरजेडी आगामी चुनाव में पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी। तेजस्वी यादव की बैठक में आरजेडी नेताओं ने पिछले दिनों बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा की सफलता और जनता का समर्थन मिलने पर चर्चा भी की। इसमें तय हुआ कि अभी इस मुद्दे पर आगे भी काम करना है। वोटर लिस्ट से जिन मतदाताओं का नाम छूट गया है, उनका नाम जुड़वाना है। यह ...