मैनपुरी, जुलाई 7 -- सपा कार्यालय पर मासिक बैठक में भाग लेने पहुंचे पूर्व सांसद और करहल से विधायक तेजप्रताप यादव ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरा। 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दिशा निर्देश दिए। साथ ही संगठन को मजबूत बनाने का पाठ पढ़ाया। कहा कि जिन बूथों पर कार्यकर्ता कमजोर हैं या अपेक्षित काम नहीं कर रहे उन्हें बदला जाए। बूथ अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि वे मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान पर बारीक नजर रखें, ताकि प्रत्येक कार्यकर्ता का वोट सूची में सुरक्षित बना रहे। नए वोटरों को भी अधिक से अधिक सूची में शामिल कराया जाए। पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव ने कहा कि 11 जून से जिले की भोगांव विधानसभा में पीडीए जन चर्चा कार्यक्रम कराए गए। अन्य विधानसभा में भी इस तरह के शत प्रतिशत कार्यक्रम कराए जाएं। उन्होंने नि...