महाराजगंज, दिसम्बर 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान पूरा हो चुका है। जिला निर्वाचन कार्यालय की स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार जिले की मतदाता सूची का 99.99 प्रतिशत पुनरीक्षण पूरा कर लिया गया है। अब भी 10.22 प्रतिशत मतदाता नो-मैपिंग की श्रेणी में हैं। ऐसे मतदाताओं को नोटिस जारी कर निर्वाचन आयोग से मान्य दस्तावेजों के आधार पर जांच के बाद ही मतदाता सूची में बनाए रखा जाएगा। एसआईआर स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 92 हजार 459 है। इनमें से 84.89 प्रतिशत गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है, जबकि 84.87 प्रतिशत गणना प्रपत्र बीएलओ द्वारा वेरिफाई किए जा चुके हैं। 15.11 प्रतिशत मतदाता एएसडी सूची में शामिल किए गए हैं। एसआईआर रिपोर्ट के अनुसार 36.89 प्रतिशत यानी 7 लाख 35 हजा...