बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- वोटर यात्रा के समापन पर शेखपुरा से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जाएंगे पटना कार्यकारी अध्यक्ष डेढ़ सौ वाहनों के काफिले के साथ पहुंचेंगे पटना कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने शेखपुरा में पार्टी नेताओं के साथ की बैठक फोटो 31 शेखपुरा 01 - कांग्रेस के जिला कार्यालय में बैठक करते पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। महागठबंधन के वोटर अधिकार यात्रा का एक सिंतबर को पटना में समापन होगा। समापन को भव्य और यादगार बनाने के लिए शेखपुरा से भी बड़़ी संख्या में लोग पटना जायेंगे। इसकी तैयारी के लिए शहर के आजाद हिन्द आश्रम स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को बैठक की गई। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर की मौजूदगी में हुई बैठक में जिले से बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ताओं के शामिल होने का निर...