आगरा, जनवरी 13 -- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा सोमवार को शहर के मोहल्ला हुल्का स्थित प्रांचीन मंदिर प्रांगण में नव मतदाता कैंप का आयोजन किया। कैंप के माध्यम से 125 नव मतदाताओं के फार्म भरे गए। कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं जिले में एसआईआर कार्य भी अवगत कराया। ताकि जिन मतदाताओं के नाम सूची में नहीं जुड़ सके वह अपने नाम जुड़वा सकें। शहर में लगाए गए नव मतदाता कैंप की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल ने की। मुख्य अतिथि नीरज शर्मा एवं जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार कैंप में मौजूद रहे। नीरज शर्मा ने बताया प्रदेश सरकार के आहवान पर युवा मोर्चा द्वारा नव मतदाता कैंप आयोजन करके जिले भर के कार्यकर्ताओं में पार्टी कार्य को लेकर ऊर्जा भरने का कार्य किया है। जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कुलदीप प्रतिहार ने बताया जिला संगठन के निर्देश अनुसार आज युवा मोर्चा ...