लखनऊ, जनवरी 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। मतदाता अपने वोटर आईडी कार्ड के साथ अपना मोबाइल नम्बर आसानी से जोड़ सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वोटर आईडी के साथ मतदाता का मोबाइल नम्बर जोड़ना बहुत आसान है। घर बैठे ही मिनटों में इस काम को किया जा सकता है। वोटर आईडी कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जोड़ने के कई फ़ायदे भी हैं। मसलन अगर आप फ़ॉर्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा रहे हैं और फ़ॉर्म 6 भरते समय आपने फ़ॉर्म में अपना मोबाइल नंबर भरा है तो आपका नाम वोटर लिस्ट में जुड़ते ही (लगभग 10-15 दिन में) अपना ई-एपिक (वोटर आई कार्ड) डाउनलोड कर सकते हैं। प्रिंटेड वोटर आईडी कार्ड डाक विभाग के माध्यम से आपके आवासीय पते पर भेजा जाता है जिसमें कई बार समय लग जाता है। जब जब आप ज़रूरत समझें तब तब और जितनी बार ...