सीवान, अगस्त 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में लोकसभा में नेता विरोधी दल राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव, माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, मुकेश साहनी, डी. राजा, एम. ए. बेबी 29 अगस्त को जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं। इसी सिलसिले में महागठबंधन का कार्यकर्ता सम्मेलन शहर के एक होटल में मंगलवार को हुआ। मौके पर झारखंड सरकार समन्वय समिति के सदस्य व झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि चुनाव आयोग व भाजपा की मिलीभगत से वोट चोरी पकड़ी गई है। वोट चोरी का एक मामला सीवान जिला से सामने आया था। इसमें 35 साल की महिला को 124 साल बता दिया गया। इससे सीवान जिले की बड़ी जिम्मेदारी है कि वोटर अधिकार यात्रा में अपने नेताओं के सामने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्वागत करें। पूर्व बिहार ...