पूर्णिया, अगस्त 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। छात्र राजद पूर्णिया जिला ईकाई परिवार एवं जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात कर उन्हें प्रतीक स्वरूप लालटेन भेंट किया। बिस्मिल ने छात्र राजद परिवार के संग नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात कर सीमांचल की ज्वलंत समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करवाया। उन्होंने आग्रह किया कि सीमांचल की समस्याओं को विधानसभा सत्र में मजबूती से उठाया जाए। साथ ही बिस्मिल ने पूर्णिया विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के समक्ष आ रही परेशानियों पर भी ध्यान आकर्षित किया। बिस्मिल ने कहा कि छात्र राजद पूरे जिले में मजबूती से खड़ा है। हमारा लक्ष्य सिर्फ संगठन को बड़ा करना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के अधिकार और समस्याओं के समाधान के लि...