बगहा, अगस्त 29 -- बेतिया, एक संवाददाता। वोटर अधिकार यात्रा में अधिक से अधिक लोगों के शामिल करने के उद्देश्य से गुरुवार को राजद ने जागरूकता के लिए गाजा बाजा के साथ नगर में जुलूस निकाला। राजद के जिला महासचिव अमर यादव के नेतृत्व में नगर के संत घाट से जुलूस निकाला गया। जुलूस नाजनी चौक, इलमराम चौक, मीना बाजार आदि इलाके में भ्रमण किया। इस दौरान बैनर और झंडा लेकर जुलूस में शामिल लोगों ने पार्टी के समर्थन में नारेबाजी की। राजद महासचिव ने युवाओं के बीच टी शर्ट का वितरण किया। दो हजार युवाओं को टी शर्ट दिया गया। राजद का चुनाव चिन्ह और तेजस्वी यादव की तस्वीर छपी टी शर्ट पहन युवा वोटर अधिकार रैली में शामिल होंगे। प्रधान महासचिव ने कहा कि रैली की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। राजद के हजारों कार्यकर्ता रैली में शामिल होंगे। जुलूस में जिला प्रवक्ता प्रभु...