बांका, अगस्त 21 -- बांका, निज संवाददाता। राजद नेता सह पुर्व केंद्रीय मंत्री और इंडिया गठबन्धन के समन्वय समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण यादव के नेतृत्व में बुधवार को राजद नेताओं की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के बाद श्री यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के तहत बांका संसदीय क्षेत्र में यात्रा के छठे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व अन्य नेताओं का प्रवेश हो रहा है, जिसको लेकर तमाम महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और जगह जगह पर नेताओं के स्वागत के लिए झंडे, बैनर,गाजे बाजे के साथ तैयारी में जुट गए हैं। सभी पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के नेता सुल्तानगंज से नाथनगर के रास्ते भागलपुर शहर के नवगछिया तक जाएंगे। उन्होंने कहा कि वोटचोरी के मुद्दे को लेकर इंडिया गठबंधन का मतदाता अधिकार यात्...