मुंगेर, सितम्बर 3 -- तारापुर,निज संवाददाता। बिहार में राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई वोटर अधिकार यात्रा को वोटर दिग्भ्रमित यात्रा बताते हुए तारापुर के जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह ने मंगलवार को कहा कि महागठबंधन भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे नेताओं का समूह है, जो नौटंकी के अंदाज में बिहार की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। विधायक सिंह ने कहा कि राजद शासनकाल में बिहार लूट, हत्या,अपहरण और भय के माहौल में जी रहा था। आमलोग घर से बाहर निकलने से डरते थे। आज वही ताकतें वोटर अधिकार यात्रा के नाम पर फिर से जंगलराज की वापसी का षड्यंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की जागरूक जनता उस काले दौर को कभी नहीं भुलेगी और न ही महागठबंधन के बहकावे में आने वाली है। उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधान...