मोतिहारी, अगस्त 28 -- सिकरहना, निज संवाददाता। वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में गुरूवार की सुबह लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी व बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरूवार को ढाका पहुंचेंगे। इनके साथ कम्यूनिष्ट पार्टी के दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी सहित अन्य नेता रहेंगे। समाजवादी पार्टी के सांसद व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिेलश यादव के भी यात्रा में शामिल होने के संभावना है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है। इन सभी नेताओं का सीतामढ़ी के बैरगनिया से फुलवरिया घाट होते हुए ढाका में आगमन होना है। सुबह नौ बजे फुलवरिया घाट पुल पर इनलोगों के आगमन का समय निर्धारित है। वहां उनका कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जायेगा। उसके बाद वे लोग मदनी चौक चंदनबारा, कुसमहवा चौक, खैरवा चौक, औरैया चौक होते हुए करी...