सुल्तानपुर, जनवरी 28 -- सुलतानपुर, संवाददाता। सदर तहसील में बुधवार को विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत नोटिस पाने वाले मतदाता अभिलेख लेकर पहुंचे। एसआईआर के दौरान जिन वोटरों को बीएलओ की ओर से नोटिस जारी की गई थी। उन वोटरों ने मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों को अभिलेखों को चेक कराया। बीएलओ व अन्य अधिकारियों को अभिलेख चेक कराने के लिए वोटरों की भीड़ लगी रही। एसआईआर अभियान के तहत उपजिलाधिकारी सदर विपिन कुमार द्विवेदी के निर्देश पर कर सदर तहसील में कार्यक्रम आयोजित किया गया। नोटिस मिलने के बाद सैकड़ों नागरिक अपना पहचान पत्र व अन्य अभिलेख लेकर संबंधित बीएलओ से मिले। सदर तहसील में अभिलेखों की जांच के दौरान बड़ी संख्या रही। इसें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं की भी मौजूदगी रही। लोगों ने अभिलेखों को...