बिहारशरीफ, जुलाई 16 -- वोटरों को जागरूक करेंगे महागठबंधन के कार्यकर्ता शेखपुरा, निज संवाददाता। शहर के कॉलेज मोड़ स्थित एक होटल के सभागार में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में गावों में घर-घर जनसंपर्क कर वोटरों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। मतदाता पुनरीक्षण में कोई भी मतदाता का नाम कटे नहीं, इसपर विशेष चर्चा की गयी। सीपीआई के प्रभात पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगमी विधान सभा चुनाव को लेकर महागठबंधन को मजबूत बनाने पर विचार किया गया। बैठक में कांग्रेस के उपाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, राजद के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, वीआईपी के पप्पू चौहान, कमलेश कुमार, अशोक आजाद, गोलू कुमार, ललित शर्मा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...