हाजीपुर, सितम्बर 12 -- हाजीपुर। निज संवाददाता विधान सभा चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आठों विधान सभा चुनाव क्षेत्रों में मोबाइल डिमॉन्स्ट्रेशन वैन पहुंच रहा है। वैन के माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम से वोटिंग और वीवीपैट मशीन के संचालन की जानकारी मतदाताओं को दी जा रही है। इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पारदर्शी, सशक्त तथा लोकतंत्र को मजबूत करने तथा जन भागीदारी बढ़ाने की दिशा में सफलता मिलेगी। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश पर सभी क्षेत्रों में जागरूकता वाहन चलवाया जा रहा है। वैन पर रखे गए ईवीएम और वीवीपैट को मतदाता संचालित कर वोट देने की प्र्रक्रिया से अवगत हो रहे हैं। वैन पर सवार कर्मी ईवीएम और वीवीपैट की तकनीकी जानकारी उपलब्ध करा रहा है। जागरूकता वैन इसके माध्यम से हजारों मत...