गाजीपुर, जनवरी 20 -- गाजीपुर। मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की ओर से सादात विकास खंड में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, शारीरिक फिटनेस और अनुशासन को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी डॉ. सरजीत सिंह ने कहा कि सर्वांगीण विकास में खेल का समावेश जरूरी है और स्वस्थ होना आज की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने युवाओं को पढ़ाई के साथ नियमित रूप से खेल गतिविधियों में भाग लेने की प्रेरणा दी। वॉलीबॉल समूह गेम में भाला खुर्द विजेता और टांडा उपविजेता रहे। कबड्डी समूह गेम में सादात विजेता और हुरमुजपुर उपविजेता रहे। बालिका वर्ग बैडमिंटन में प्रिया यादव प्रथम और आचल यादव उपविजेता रही। 100 मीटर दौड़ में प्रिया यादव प्रथम, सुहाना कुमारी द्व...