फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 27 -- फर्रुखाबाद। जहानगंज रोड स्थित राजपूताना पब्लिक स्कूल में सहोदय क्लस्टर के अधीन आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय इंटर-स्कूल प्रीमियर वॉलीबॉल लीग का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के कुल नौ विद्यालय जिसमें श्रीमती सत्यवती पब्लिक स्कूल मोहम्मदाबाद, सेंट एंथनी एवं राजपूताना पब्लिक स्कूल आदि की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कड़े एवं रोमांचक मुकाबलों के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं। फाइनल मुकाबला श्रीमती सत्यवती पब्लिक स्कूल एवं जेएसएम पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। फाइनल मैच में श्रीमती सत्यवती पब्लिक स्कूल ने 21-17, 16-21, 21-18 के स्कोर से जीत दर्ज कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। जबकि जेएसएम पब्लिक स्कूल, फतेहगढ़ उपविजेता रहा। आयोजन के दौरान राजपूताना पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संदीप सिंह राठौर...