भागलपुर, अगस्त 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर कार्मेल स्कूल परिसर में कई खेल कार्यक्रम आयोजित किए गए। वॉलीबॉल मैच में पीटी उषा की टीम ने मैरीकॉम की टीम को 2-0 से हराया। पीटी उषा टीम से प्रिया, शांभवी तथा टीम मैरीकॉम से अफीफा, प्रतिभा, अनुष्का और अनुपमा ने बेहतर प्रदर्शन किया। बैडमिंटन के एकल स्पर्धा में वैष्णवी सिन्हा स्वर्ण व आराध्या रंजन रजत पदक जीता, डबल्स में सृष्टि, ओरिया और आनंतिका आर्या ने स्वर्ण पदक व तनु शुक्ला व ऋषिका देव ने रजत पदक जीता। वुशू मार्शल आर्ट्स कुंगफु के योंग चुन छवान इवेंट में आद्या ने स्वर्ण व तृषा चटर्जी ने रजत पदक और नान चाकू में आद्या ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। ताइक्वांडो अंडर-14 में कनिष्का जैन ने स्वर्ण व अशलेशा ने रजत पदक जीता। अंडर-17 में अम्बिया आजाद स्वर्ण व संभावी सोलंक...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.