मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, खेसं। सांसद खेल महोत्सव सोमवार को सिकंदरपुर खेल भवन और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू हो गया। पहले दिन अंडर-18 वॉलीबॉल, बैडमिंटन और टेबल-टेनिस की स्पर्द्धाएं हुईं। 25 दिसंबर को महोत्सव का समापन होगा। वॉलीबॉल अंडर-18 बालिका वर्ग में विजेता जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल एवं उपविजेता शेमफोर्ड फ्यूचूरीस्टिक स्कूल की टीम रही। बालक वर्ग का भी खिताब जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल के नाम रहा। उपविजेता सिक्स ब्रदर्स की टीम रही। वॉलीबॉल के महिला वर्ग में भोला सिंह उच्च विद्यलय पुरुषोत्तमपुर की टीम विजेता और डीएवी मालीघाट की टीम उपविजेता रही। पुरुष वर्ग में मुजफ्फरपुर वॉलीबॉल क्लब की टीम विजेता एवं सिक्स स्ट्राइकर्स की टीम उपविजेता रही। बैडमिंटन अंडर-18 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर काव्या कश्यप, द्वितीय स्थान पर हर्ष कुमार...