रिषिकेष, नवम्बर 17 -- ओंकारानंद सरस्वती निलायम में 16वीं अंतर विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। बालिका वर्ग में आर्मी स्कूल रायवाला और बालक वर्ग में चार्ल्स वेन स्कूल चैंपियन बने। सोमवार को मुनिकीरेती स्थित ओंकारानंद सरस्वती निलायम में 16वीं अंतर विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले हुए। बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज और आर्मी स्कूल रायवाला की टीम के बीच हुआ। जिसमें आर्मी स्कूल रायवाला ने श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की टीम को 25-16, 25-23 से हराया। वहीं, बालक वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच ओंकारानंद सरस्वती निलायम स्कूल और ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें ओंकारानंद सरस्वती निलायम की टीम ने 25-20, 25-18 से मुकाबला जीता और फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा ...