जौनपुर, दिसम्बर 28 -- जौनपुर, संवाददाता। इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्पोर्ट स्टेडियम सिद्धिकपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला वॉलीबॉल एवं खो खो प्रतियोगिता में तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल का मुकाबला दिलचस्प रहा। इसके बाद खेले गए फाइनल मैच में वॉलीबाल में आजमगढ़ की टीम और खो खो में वाराणसी की टीम ने मुकाबला जीतकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। वॉलीबॉल का पहला क्वार्टर फाइनल मैच वाराणसी और अयोध्या के बीच खेला गया। इसमें वाराणसी की टीम ने अयोध्या को 25-21, 29-27 के सीधे सेटों में हराया। अगले मुकाबले में मिर्जापुर की टीम ने 25-20, 18-25, 25-20 से कानपुर को हराया। तीसरा मुकाबला गोरखपुर बनाम झांसी के मध्य खेला गया। जिसमें गोरखपुर की टीम ने सीधे सेटों में 25-10, 25-15 से विजय हुई। चौथा क्वार्टर फाइनल लखनऊ और आजमगढ़ के बीच हुआ। आजमगढ़ की टीम ने सीधे सेटों में ...