जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- टाटा मोटर्स स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित तीन दिवसीय पांचवें गोपेश्वर लाल दास मेमोरियल टाटा इंटर कंपनीज यूनियन वॉलीबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन शनिवार को छह टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले गए। टाटा कामगार यूनियन और टाटा वर्कर्स यूनियन रेड के बीच हुए मैच में टाटा कामगार यूनियन ने 2-1 से जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला टाटा वर्कर्स यूनियन ब्लू और जेसीएपीसीपीएल वर्कर्स यूनियन के बीच खेला गया, जिसमें टाटा वर्कर्स यूनियन ब्लू ने 2-0 से जीत हासिल की। वहीं टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ए टीम ने टाटा टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की बी टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टाटा कमिंस कामगार यूनियन के खिलाफ 2-0 से आसान जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टा...