पलामू, जनवरी 20 -- मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में विश्रामपुर थाना क्षेत्र के सेमरी कला गांव निवासी 28 वर्षीय राजू कुमार को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। मेदिनीनगर शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि 18 जनवरी को आरोपी ने शहर थाना क्षेत्र के रहने वाली एक नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। नाबालिग के परिजनों ने शहर थाना में मामला दर्ज कराया था। आवेदन के आधार पर आरोपी को मेदिनीनगर सिटी के आंबेडकर पार्क से सोमवार को गिरफ्तार किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...