रांची, नवम्बर 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। डोरंडा कॉलेज में शुक्रवार को रांची विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता-2025 का फाइनल मुकाबला उत्साह और रोमांच के बीच खेला गया। इस निर्णायक मैच में डोरंडा कॉलेज ने संत जेवियर्स कॉलेज को कड़े संघर्ष में 3-2 से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू थे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें खेल भावना के साथ जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रेरणा दी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा सभी प्रतिभागियों और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। फाइनल मैच की शुरुआत जोश और प्रतिस्पर्धा से भरपूर रही। दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और खेल अंत तक कांटे की टक्कर में बना ...