पिथौरागढ़, दिसम्बर 28 -- स्व. धन सिंह पांगती मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ट्राफी में दिगतड टाइगर्स ने कब्जा जमाया है। विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। बीते दिन नगर के रामलीला मैदान में पहले सेमीफाइनल मुकाबले हुए। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दिगतड टाइगर्स ने जय भांगलिंग कसाण को 25-22, 22-25, 25-23 से हराया। दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में में जय सुंदरी नाग की टीम ने मल्लिकार्जुन अस्कोट को 25-16, 25-19 से हराया। फाइनल मुकाबला दिगतड टाइगर्स व जय सुंदरी नाग के बीच हुआ। डीएसओ अनूप बिष्ट ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरु कराया। दिगतड टाइगर्स ने जय सुंदरी नाग को 25-18, 25-22, 25-12 के सेटों से हराकर ट्राफी अपने नाम की। जिला खेल अधिकारी बिष्ट ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलत...