नई दिल्ली, अगस्त 17 -- वॉट्सऐप यूजर्स के ऊपर स्क्रीन मिररिंग फ्रॉड का बड़ा खतरा मंडरा रहा है। वनकार्ड ने वॉट्सऐप स्क्रीन मिररिंग फ्रॉड को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें यूजर्स को वॉट्सऐप के जरिए होने वाले फाइनेंशियल फ्रॉड से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। वनकार्ड के अलावा दूसरी कंपनियों ने भी कई बार इस स्कैम के बारे में चेतावनी जारी की है। वॉट्सऐप स्क्रीन मिररिंग फ्रॉड में हैकर्स को आपके स्मार्टफोन का पूरा ऐक्सेस मिल जाता है और वे बड़ी आसानी से डिवाइस में मौजूद डेटा को चोरी कर सकते हैं।क्या है वॉट्सऐप स्क्रीन मिररिंग फ्रॉड? साइबर क्रिमिनल बड़ी चालाकी से वॉट्सऐप के जरिए यूजर्स को फोन की स्क्रीन शेयर करने के लिए उकसाते हैं। स्कैमर अपने शिकार को फोन करके बैंक अकाउंट में कोई समस्या या कोई इनाम जीतने की बात करते हैं और अकाउंट वेरिफिकेशन के ...