लखनऊ, जून 10 -- आनन्दी वॉटर पार्क के एमडी के घर में घुसकर बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में ठाकुरगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी के साथ एक पुलिसकर्मी भी था। ये लोग जबरन घर में घुसे और 27 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। पुलिस इसे आपसी लेन-देन का विवाद बता कर एफआईआर नहीं लिख रही थी। अफसरों के आदेश पर ठाकुरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मनोहरनगर निवासी व आनन्दी वाटर पार्क के एमडी राकेश कुमार अग्रवाल के मुताबिक 27 मई को वह घर में थे। तभी चार लोग उनके घर में जबरन घुस आए। इनमें एक युवक ने अपना नाम विवेक भदौरिया बताया। उसके साथ पुलिस की वर्दी पहने एक गनर व दो अन्य लोग थे। घर में घुसते ही इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और उन्हें बंधक बना लिया। आरोपितों ने उन्हें धमकाते हुए पांच साल पहले उनके...