बरेली, अक्टूबर 3 -- ‎बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक पर गुरुवार को बालक वर्ग 5000 मीटर और बालिका वर्ग में 3000 मीटर वॉक रेस कराई गई। सुबह सात बजे वॉक रेस का शुभारंभ क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी चंचल मिश्रा ने किया। फुटबाल संघ जिलाध्यक्ष अमरजीत बख्शी ने पहले से छठे स्थान तक के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। बालक वर्ग में सचिन प्रथम, आदित्य कुमार द्वितीय, मो. आदिल तृतीय, पवन चौहान चतुर्थ, पंचम भूपेंद्र, लालता प्रसाद छठे स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में वैशाली यादव प्रथम, खुशी द्वितीय, काजल तृतीय, शिवानी गोस्वामी चतुर्थ, रागिनी कश्यप पंचम, और गौरी छठवें स्थान पर रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...