मुरादाबाद, जनवरी 14 -- मकर संक्रांति के मौके पर बुधवार को मिलन विहार स्थित वृद्घाश्रम की महिलाएं वॉकर और वस्त्र आदि पाकर खुश दिखीं। कर्म योग संस्थान की पहल से आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव एल वेंकटेश्वर लू की धर्मपत्नी फणि लू रहीं। मुख्य अतिथि ने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा। लोगों को वृद्धजनों की सेवा करनी चाहिए। संस्थान की अध्यक्ष पिंकी दुमीर, प्रबंधक मनोज दुमीर और कोषाध्यक्ष करन ने अतिथियों का स्वागत किया गया। विभाग के उप निदेशक मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम में दीपिका, मोहित आनंद आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...