नई दिल्ली, अगस्त 26 -- जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा को अगली सूचना तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया। भारतीय मौसम विभाग ने केंद्र शासित प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इससे पहले, गुफा मंदिर के लिए बैटरी कार और हेलीकॉप्टर सेवाएं बंद कर दी गई थीं, लेकिन पारंपरिक रास्ते से यात्रा जारी थी जिसे बाद में पूरी तरह रोक दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी निलंबित है। उन्होंने कहा कि लगभग सभी नदियां और नाले खतरे के निशान के करीब या उससे ऊपर बह रहे हैं, जिसके चलते शहर के कई निचले इलाके व सड़कें जलमग्न हो गई हैं। यह भी पढ़ें- PM मेरी कुर्सी का भी उतना सम्मान करें, जितना मैं करती हूं; ऐसा क्यों बोलीं ममता श्री माता वैष्...