नोएडा, दिसम्बर 26 -- नोएडा, संवाददाता। माता वैष्णो देवी का दर्शन करने उनके दर पर गए व्यक्ति के फ्लैट का ताला तोड़कर चोर नकदी और गहने समेत अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारी ने कॉल कर पीड़ित को घटना की जानकारी दी। थाने में दी शिकायत में सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी निवासी कमल किशोर ने बताया कि 23 नवंबर को वह माता वैष्णो देवी का दर्शन करने के लिए गए थे। तीस नवंबर को उन्हें लौटना था। इसी दौरान 28 नवंबर को मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारी ने कमल के पास कर बताया कि उनके फ्लैट का दरवाजा टूटा हुआ है। करीबियों के मदद से जब फ्लैट के अंदर जाकर देखा गया तो 92 हजार रुपये की नकदी, 11 सोने की अंगूठी, तीन सोने के सिक्के और चांदी के बर्तन गायब थे। सातवीं मंजिल पर ही रहने वाली कमल किशोर की पड़ोसी ने घटना की सूचना डॉयल 112 ...