मुजफ्फरपुर, सितम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पद्मा परिवर्तिनी एकादशी पर बुधवार को गोला रोड स्थित बाबा कमलेश्वर नाथ मंदिर में भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा वाचक बाल संत पीयूष गिरि ने कहा कि वैष्णव भक्तों के संसर्ग से ही निश्चल भक्ति का प्रादुर्भव होता है। कहा कि जैसे कोई अत्यन्त प्यासा व्यक्ति व्याकुल होकर जल की अभिलाषा रखता है, वैसे ही भगवान शिव निरंतर श्रीहरि का स्मरण करते हैं। कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद राधा रानी के प्रकट होने का रहस्य बताया गया। बाल संत ने बताया कि वस्तुत: श्रीकृष्ण और राधा एक ही हैं। वे लीला के लिए दो रूपों में विभक्त हुए। कहा कि जब-जब भगवान अवतार लेते हैं तो स्वयं भोलेनाथ उनकी बाल लीलाओं का दर्शन करने आते हैं। कथा में नारद जी, राधा रानी और अष्ट सखियों का संवाद, भगवान के 84 कोस ब्रज भूमि का म...