प्रयागराज, जून 16 -- मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) का 19वां वैश्विक पुरा छात्र सम्मेलन 15 और 16 नवंबर को प्रस्तावित है। इसके लिए https://alumni.mnnit.ac.in/events/event/483066.dz पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू है। सम्मेलन में 2024 के बाद सेवानिवृत्त होने वाले संकाय सदस्य को सम्मानित किया जाएगा। 1965 बैच डायमंड जुबली मनाएगा। 1975 का बैच गोल्डन जुबली बैच के साथ ही दोस्ती के 50 साल मनाएगा। 1990 बैच कोरल एनिवर्सरी और 2000 सिल्वर जुबिली मनाएगा। संस्थान ने सभी पुरा छात्रों से अनुरोध किया है कि वे समय रहते पंजीकरण कराएं। इस अवसर पर पुराने दोस्तों से मिलने, संस्थान की प्रगति देखने और साझा योगदान पर चर्चा करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। एमएनएनआईटी एल्युमिनाई एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. अवनीश दुबे ने बताया कि इस आयोजन...